-->
जानें बीजेपी का कौन सा उम्मीदवार कहाँ से टिकट पा सकता है !

जानें बीजेपी का कौन सा उम्मीदवार कहाँ से टिकट पा सकता है !

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने उन सभी उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं जिन पर तीसरे राउंड में वोटिंग होनी है । उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार है , लेकिन officially बीजेपी ने उम्मीदवारों कि लिस्ट ज़ारी नहीं की है । सूत्रों के द्वारा जो जानकारियां मिली हैं उनके मुताबिक आइये हम आपको बताते हैं की कौन सा उम्मीदवार कहाँ से टिकट पा सकता है -

सबसे पहले बताते हैं की कुछ ही दिन पहले indian police service से  v.r.s. लेकर राजनीति में उतरे असीम अरुण को बीजेपी कन्नौज से उम्मीदवार बना सकती है।बीजेपी के लिस्ट में दूसरा नाम है हरिओम यादव का इन्हे बीजेपी शिरसागंज से मैदान में उतार सकती है ये मुलायम सिंह यादव के सम्बन्धी है ये समाजवादी पार्टी से पिछला सपा से लड़े थे और मौजूदा विधायक भी हैं।

हाथरस से बीजेपी अंजुला माहौर को टिकट दे सकती है ये दलित समाज से आती हैं । 

काशगंज से देवेंद्र सिंह लोधी टिकट पा सकते हैं। 

फिरोजाबाद से मनीष असीजा , फिरोजाबाद की जसराना सीट से बीजेपी मानवेन्द्र सिंह लोधी को टिकट दे सकती है।  अलीगंज से सत्यपाल राठौर को बीजेपी उम्मीदवार बनाएगी। बीजेपी ने विपिन वर्मा को एटा से टिकट दे सकती है ।  संजीव कुमार धोबी जलेसर सीट से टिकट पा सकते हैं । प्रिय रंजन दिवाकर् को किसनी सीट से टिकेट मिलेगा । अलीगंज से सत्यपाल सिंह राठौर , भोंगाव से राम नरेश को , मैनपुरी से बीजेपी उम्मीदवार जयवीर सिंह होंगे ।

0 Response to "जानें बीजेपी का कौन सा उम्मीदवार कहाँ से टिकट पा सकता है !"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article