-->
अमर जवान ज्योति का आज कर दिया गया national war memorial की ज्योति में विलय

अमर जवान ज्योति का आज कर दिया गया national war memorial की ज्योति में विलय


जब से यह बात सामने आयी है की अमर जवान ज्योति को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जल रही शाश्वत ज्योति में विलय कर दिया जाएगा तभी से जवा जवान ज्योति को लेकर अनेक विवादित बयान आने लगे हैं । विपक्षों द्वारा बीजेपी सरकार के खिलाफ अनेक विवादित बयान दिये जा रहे हैँ और यह भ्रम फैलाया जा रहा है की अमर ज्योति को बुझा दिया गया है । हम आपको बता दें की आज हि के दिन 3.30 pm पर अमर जवान ज्योति का विलय national war memorial के अमर ज्योति में कर दिया गया है । हम आपको बता दें कि national war memorial में अमर जवान ज्योति के विलय से 25942 सैनिक जिनके नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखे हैं उनको व उनके परिवार वालों को सम्मान प्राप्त होगा  ----
विपक्ष द्वारा बताया गया 
अर्ध सत्य - अमर ज्योति बुझा दी जाएगी। 
जबकी,
पूर्ण सत्य - अमर जवान ज्‍योति' का राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जल रही शाश्वत ज्योति में विलय होगा। 
विपक्ष द्वारा फैलाया गया 
भ्रम - देशप्रेम व बलिदान का अपमान 
जबकि,
सच- यहां 25,942 सैनिकों के नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखे गए हैं। जिनको सम्मानित करने के लिए यह कदम उठाया गया है । 

#NationalWarMemorial

0 Response to "अमर जवान ज्योति का आज कर दिया गया national war memorial की ज्योति में विलय "

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article