-->
प्रधानमंत्री पर आतंकी हमले का खतरा IB ka ALERT

प्रधानमंत्री पर आतंकी हमले का खतरा IB ka ALERT

खुफिया एजेंसियों का एक बड़े आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी 

I.B.एजेंसी ने 26 जनवरी के दिन एक बड़े आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस बार आतंकियों के निशाने पर PM मोदी हैँ ऐसा IB का दावा है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार , 9 पन्नों की खुफिया जानकारी में हमले का शिकार PM मोदीजी उन अन्य गणमान्य हस्तियों को बनाये  जाने की शाजिस चल रही है जो भारत के 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह मे शामिल होंगे। हम आपको बता दें कि इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर 5 मध्य ऐशियाई देशों जैसे क़ज़ाकिस्तान ,ताज़ाकिस्तान , तुर्कमेनिस्तान और  किरगिस्तान व उजबेकिस्तान के नेताओं को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किये जाने की उम्मीद की जा रही है ।

ड्रोन से हो सकता है 

नोट में यह उल्लेखित किया गया है कि यह आतंकी खतरा पाकिस्तान/अफगानिस्तान-पाकिस्तान में स्थित गुटों से है। धमकी देने वाले गुट का निशाना मुख्य रूप से उच्च पदस्थ गणमान्य मेहमानों, लोगों की भीड़, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, सार्वजनिक सभाओं और देश के अहम ठिकाने हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह हमला ड्रोन का इस्तेमाल करके किया जा सकता है। हाल ही में बॉर्डर वाले इलाके में कई ड्रोन हमले हो चुके हैँ इसलिये ड्रोन हमले की शंका प्रबल हो गयी है ।

आंतरिक रूप में कहा गया है , कि आतंकी खतरे के पीछे लश्कर - ए  - तैयबा , द रेजिस्टेंस फोर्स , जैस - ए - मोहम्मद और हिज्ब-उल-मुजहिदीन जैसे आतंकी समूह शामिल हैं। 

इनपुट में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान में स्थित खालिस्तानी ग्रुप भी पंजाब में आतंकवाद को फिर से संगठित करने और पुनर्जीवित करने के लिए कैडरों को लामबंद कर रहे हैं। वे पंजाब और अन्य राज्यों में टारगेटेड अटैक की भी योजना बना रहे हैं।बता दें की फ़रवरी 2021 में मिले इनपुट के अनुसार , ख़ालिस्तानी आतंकी ग्रुप प्रधानमंत्री की बैठक और पर्यटन स्थलों पर आतंकी हमले करने की फिराक़ में  है ।

प्रधानमंत्री की हर बैठक और दौरे पर आतंकवादीयों की नजर है । IB ने ये सारी जानकारियां दिल्ली पुलिस से साझा की हैं इन जानकारियों में यह भी बताया गया है की फरवरी 2021 में कुछ आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था जब उनसे पूछताछ की गयी तो खुलासा हुआ की वे प्रधानमंत्री की मीटिंग व टूर को निशाना बना सकते हैं ।



हालांकि प्रधानमन्त्री की सुरक्षा को लेकर कोई भी असावधानी नहीं बरती जाएगी । राजपथ पर 50 हजार से अधिक सुरक्षा कर्मी तैनात किये गये हैं जिसमें दिल्ली पुलिस, भारतीय सेना के जवान ,पैरामिलिट्री फोर्स व NSG के जवान शामिल हैं । 500 से ज्यादा CCTV कैमरों से संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। ड्रोन शाजिस को नाकाम करने के लिए 2 एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए गये हैं। इसके अलावा डॉग स्कवाएड व बम स्कवाड की भी मदद की जा रही है । ये सारी तैयारियां 26 जनवरी को होने वाले ध्वजारोहड़ को लेकर की गयीं हैं जिससे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक न हो। इस बार कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए ध्वजारोहड़ का कार्य किये जाएगा।

 

0 Response to "प्रधानमंत्री पर आतंकी हमले का खतरा IB ka ALERT"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article