-->
अब इंसान के मस्तिष्क में चिप लगाने जा रहा है ELON MUSK

अब इंसान के मस्तिष्क में चिप लगाने जा रहा है ELON MUSK

विचार कीजिए अगर आपका दिमाग सोचता होगा कि कास जो मैं सोचता हूं वैसा ही हो जाए। आप बस सोच रहे हो और कोई आपके दिमाग को पढ़ रहा है , सोचो तो यह कितना अजीब लग रहा है।

ELON MUSK की कम्पनी ने बनाई mind reading चिप




Elon Musk कि न्यूरोलिंक कम्पनी ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है जो मनुष्य का दिमाग़ पढ़ने में सक्षम होगी । उन्होंने एक चिप बनाई है जिसे वे मनुष्य के दिमाग़ में लगाएंगे। इस चिप के द्वारा वो सारी चीजें जो मनुष्य सोचेगा वो सारी कि सारी चीजें एक डिवाइस में रिकॉर्ड होती रहेंगी और यह पता चलता रहेगा कि उसके दिमाग़ में क्या चल रहा है । हम आपको बता दें कि इस कार्य पर बहुत पहले 2016 से ही रिसर्च चल रहा था ।

Chip लगाने के लिए निकाली भर्ती

 Elon Musk ने इस काम को करने वाले एक्सपर्ट डॉक्टर्स और इंजीनियर्स कि vacancy भी निकाली  है । elon musk कि neuralink कम्पनी ने कहा है कि मस्तिष्क में लगायी जाने वाली  चिप है उस चिप के लिए रोजगार कि आवश्यकता है । cleanical trial director in neuralink के पोस्ट पर भर्ती निकाली गयी है।  हालांकि अभी तक यह नहीं बताया गया हैं कि इसके लिए पेपर कब होंगे
 ।
कैसे किया डिवाइस का trial

आइये अब हम आपको बताते हैं कि इसने chip trial के लिए कौन - कौन से प्रयोग किये हैं । Elon musk कि neurolink company नें जो प्रयोग किये हैं वो सारे प्रयोग अब जनता को बता दिया है । सबसे पहले इन्होने यह प्रयोग एक बन्दर पर किया और उसके बाद एक सूअर में किया । जिस बन्दर में चिप लगाने का कार्य सर्वाप्रथम किया गया उसका नाम Pager रखा गया  तथा जिस सूअर में इस चिप को लगाया गया उसका नाम रखा गया है Gertrude ।

बन्दर ने खेला दिमाग से video game बिना हाथ का इस्तेमाल किये 


सर्वप्रथम जब बंदर के दिमाग में यह चिप लगाया गया तो उसे एक वीडियो गेम खिलाया गया बन्दर समझदार होते हैं इनमे सिखने कि कला होती है इसलिए पहले इसे video game खेलने कि ट्रेनिंग दी गयी। इसके बाद  इसे joystick के द्वारा video game खिलाया गया और इसके दिमाग के सक्रिय न्यूरोन कि reading ली गयी । उसके बाद joystick को हटा दिया गया और इसके दिमाग के अंदर जो चिप है उससे game खिलवाना शुरु किया गया तो देखा गया कि बन्दर जैसा सोच रहा था बिल्कुल उसके सोचने कि क्षमता के आधार video game खेला गया। बिल्कुल यही कार्य elon musk ने सुअर के दिमाग में भी लगाकर किया और दोनो कार्यों में इन्हें सफलता मिली । 

रोगियों के लिए यह है वारदान 


Elon Musk ने neuralink कि चिप को यह कहकर लगाने कि  शुरुआत की है कि इसका उपयोग जो लोग पैरालाइज्ड, ब्रेन हेमरेज के शिकार हैं, बोलना नहीं जानते हैं उनके दिमाग में किया जायेगा ।
 परन्तु भविष्य में इसके गलत उपयोग भी हो सकते हैं । 

 क्या है इस चिप कि खासियत 




neurolink कि इस chip में बाल से भी पतले इलेक्ट्रोड हैं ।

0 Response to "अब इंसान के मस्तिष्क में चिप लगाने जा रहा है ELON MUSK "

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article