रूस का महाभारतकालीन " अग्नि " मंदिर क्या है सच ?
।। रूस का महाभारतकालीन " अग्नि " मंदिर ।।
लेकिन अजरबैजान में एक ऐसा मंदिर है, जहां संस्कृत भाषा मे वैदिक मन्त्र लिखे हुए है । और इस मंदिर की खास बात यह है, की यहां पवित्र अग्नि चमत्कारी ढंग से अपने आप बिना किसी ईंधन के जलती ही रहती है । ऐसी तरह का एक रहस्यमयी " ज्वालादेवी मंदिर " भारत मे भी है ।
अगर भारत से अजरबैजान जाना हो, तो ईरान, इराक आदि कई देश पार करने होंगे । तुर्की आदि देश तक इसकी सीमाएं है ।। वहां पर एक ऐसे मंदिर का आज भी होना, जिसमे वैदिक मन्त्र लिखे हुए है ... क्या यह इस बात का स्पष्ठ प्रमाण नही है की हिन्दुओ की जमीन आज के भारत से बहुत आगे थी ??
हमने इसे महाभारतकालीन मंदिर कहा है , हालांकि वर्तमान इतिहासकारो ने इसे 2-3 हजार साल पुराना बताया है, लेकिन यह सच नही हो सकता।क्योंकि एक ओर जहां तुर्की आदि के गुफाओं को 10,000 साल से भी अधिक पुराना बता दिया जाता है, लेकीन ठीक उसी तरह की भारतीय गुफाओं को मात्र 1300-2000 साल पुराना बताया जाता है ।। ऐसा एक जगह नही, प्रत्येक जगह ही है । प्रत्येक हिन्दू धरोहर की आयु कम करके ही बताई जाती है ।
0 Response to "रूस का महाभारतकालीन " अग्नि " मंदिर क्या है सच ?"
एक टिप्पणी भेजें